- एसटीएफ ने प्रयागराज से प्रापर्टी कारोगबारी हत्याकाण्ड के आरोपितों को दबोचा
लखनऊ। एसटीएफ ने जनपद प्रयागराज के गणेश मार्केट झूंसी में सुरेश तिवारी उर्फ बल्लू पंडित दुस्साहसिक हत्याकाण्ड की घटना में सम्मिलित तथा एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने जा रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपितों के कब्जे से दो देसी पिस्टल 32बोर,छह कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल 2019 को जनपद प्रयागराज के झूंसी थानान्तर्गत गणेश मार्केट के पास शाम लगभग 5.30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर प्रापर्टी व्यवसायी सुरेश तिवारी उर्फ बल्लू निवासी सरायतकी झूंसी, जनपद प्रयागराज की हत्या कर दी गयी थी। उक्त फायरिंग में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए थे। इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेश तिवारी उर्फ बब्लू पण्डित की हत्या में शामिल बदमाश बाइक से वाराणसी की तरफ से किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिये झूंसी प्रयागराज की तरफ आ रह े हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर झूंसी में बने रेलवे फ्लाईओवर के ढलान पर घेराबंदी कर रही थी। कुछ ही देर में एक बाइक पर पर तीन व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। इस पर एसटीएफ टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। टीम ने कार्य कुशलता एवं बहादुरी का परिचय देते हुये आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपितों ने अपना नाम व पता विरेन्द्र पटेल उर्फ बीरू निवासी सरायनंदन सुन्दरपुर थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी, आशुतोष पाण्डेय उर्फ राहुल व अभिषेक सोनी उर्फ अबी निवासीगण कोरांव, जनपद प्रयागराज बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त विरेन्द्र पटेल उर्फ बीरू ने बताया कि जनपद प्रयागराज के झूंसी थानान्तर्गत शेरडीह निवासी संतोष यादव जो नैनी जेल में बन्द है। उसकी प्लाटिंग एवं क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर राजू पहलवान आदि लोगों से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर पूर्व में संतोष यादव के भाई की हत्या नैनी जेल के पास कर दी गयी थी। राजू पहलवाल को सुरेश तिवारी उर्फ बल्लू सहयोग करते थे और संतोष यादव के जमीन के कारोबार में बाधा उत्पन्न करते थे। इस वजह से संतोष यादव एवं नैनी जेल में ही बन्द वाराणसी निवासी कल्लू सोनकर ने सुरेश तिवारी की हत्या के लिए 12 लाख में सुपारी दी थी। पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि हत्या में हम तीनों के अलावा विवेक सिंह निवासी बरडीहा थाना हलिया जनपद मिजार्पुर भी शामिल था, जो कि इस समय जनपद गाजीपुर में एक हत्या के मुकदमें में हाजिर होकर जेल चला गया है। इसके अलावा मुखबिरी करने में गुड्डू यादव उर्फ निरहू यादव निवासी चकहिनौता थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज भी शामिल था।
Post Top Ad
Wednesday 22 May 2019
सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment