शेयर बाजार 39 हजार के पार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

शेयर बाजार 39 हजार के पार

नई दिल्ली। कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई। 30 अंकों वाला सेंसेक्स बुधवार सुबह 76 अंक चढ़कर 39,046 के स्तर पर और 50 अंक वाला निफ्टी 15.80 अंक की तेजी के साथ 11,724.90 के स्तर पर खुला।

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 178.96 अंक की मजबूती के साथ 39148.76 के स्तर पर दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 38.35 अंक चढ़कर 11747.45 के स्तर पर देखा गया। इससे पहले मंगलवार को मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 382.87 अंक टूटकर 38,969.80 अंक पर और निफ्टी 119.15 अंक के नुकसान के साथ 11,709.10 अंक स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को बिकवाली के दवाब में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ था। टाटा का शेयर 7.05 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ।

बता दें एग्जिट पोल जारी होने के अगले ही दिन सोमवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ था। पिछले 10 साल में सेंसेक्स में एक सत्र में 1422 अंक की तेजी दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान सात चरणों में संपन्न होने के बाद अब 23 मई को चुनाव परिणाम आने वाले वाले हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को दो पैसे की बढ़त के साथ 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। उनका मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी और देश में स्थाई सरकार बनने की उम्मीदों से देसी मुद्रा को सपोर्ट मिला है और दिनभर के कारोबार में रुपया सीमित दायरे में रह सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad