हरदोई में वन विभाग को 44लाख पौधे लगाने का लक्ष्य | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

हरदोई में वन विभाग को 44लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

हरदोई में वन विभाग और ग्राम्य विकास को तकरीबन 44 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. इस पौधरोपण के बाद जिले के वातावरण में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे.

हरदोई : जिले में पूर्व की भांति इस बार भी पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. पिछले वर्ष ये लक्ष्य 21 लाख 64 हजार के आस-पास का था तो इस बार इसे बढ़ाकर डबल कर दिया गया है. इस बार करीब 44 लाख पौधे रोपित किए जायेंगे और जिले में हरियाली बढ़ने के साथ-साथ पर्यावरण में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए वन विभाग को 11 लाख तो ग्राम्य विकास विभाग को 22 लाख से अधिक के लक्ष्य की प्राप्ति हुई है. इसी के साथ जिले के अन्य दर्जनों विभागों को उनके उनके लक्ष्य आबंटित कर दिए गए हैं. वहीं पौधरोपण समिति ने बैठक कर रणनीतियां तैयार करना भी शुरू कर दिया है. जिस क्रम में गड्ढा खुदाई का काम जिले में चालू किया जा चुका है.हरदोई जिले को मिला 44 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
हरदोई जिले में इस बार 44 लाख से अधिक पौधे रोपित करने को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है. इस लक्ष्य को 31 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश है.जिले में सबसे ज्यादा लक्ष्य ग्राम्य विकास को और उसके बाद वन विभाग को दिया गया है. जो कि क्रमशः 2223600 और 1116684 क आस पास का है.इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पौध रोपण समिति का गणन किया गया है. जिसके माध्यम से पूरी रणनिति तैयार की जा रही है.वहीं इतनी अधिक मात्रा में हो रहे पौधरोपण से वातावरण में सार्थक बदलाव देखने को मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad