अमेठी। स्मृति ईरानी के करीबी को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गई गोली से इलाके में हड़कंप मच गया।
अमेठी में शनिवार देर रात स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर अपराधी घुसे और उन्हें गोली मार दी. सुरेंद्र सिंह कई बार सांसद स्मृति ईरानी की सभा में नजर आ चुके हैं.
अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. घटना बीती रात की है. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं चुनावी रंजिश के कारण तो हत्या नहीं हुई है. पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
पूर्व प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनाव है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
No comments:
Post a Comment