गाजियाबाद,-कविनगर रेजीडेंट्स फेडरेशन द्वारा कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में हंसी के पिटारे के साथ कवियों ने देश के राजनीतिक परिदृश्य पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे की वंदना से हुई। विख्यात कवियों और शायरों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं । पूरी रात श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया।कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर आशा शर्मा के अलावा राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष दिनेश गोयल, ललित जायसवाल, लालचंद शर्मा, केवी खन्ना आदि मौजूद रहे। शुरूआत डा.सीता सागर ने मां सरस्वती की वंदना से किया। संचालन कर रहे डा. प्रवीण शुक्ल ने रोचक शैली में कवियों को कविता के लिए आमंत्रित किया। पवन दीक्षित, पदम अलबेला, हाशिम फिरोजाबादी, कवि डा. सुरेश अवस्थी, डा. कुंवर बेचैन, अर्जुन शिशौदिया, रामेंद्र त्रिपाठी, अरूण जैमिनी, चिराग जैन, वरिष्ठ कवि कृष्णमित्र, कैलाश मंडेला, सुनहरी लाल तुरंत, अशोक राणा
आदि ने काव्य पाठ किया
Post Top Ad
Monday 20 May 2019
कवि सम्मेलन में कवियों ने समा बांधा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment