ठगी करने वाला आरसंस का एमडी गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

ठगी करने वाला आरसंस का एमडी गिरफ्तार

लखनऊ। आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) पर प्लॉट का झांसा देकर प्रदेश भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पकर भागी आरसंस इन्फ्रालैंड डवलपर्स प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार श्रीवास्तव को गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार शाम दबोच लिया। आशीष के साथ तीन कर्मचारियों के भी पकड़े जाने की सूचना है।

क्षेत्राधिकारी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आशीष और कंपनी के अन्य निदेशकों व अफसरों के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी की धाराओं के 400 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आशीष की गिरफ्तारी की भनक लगते ही ठगी के शिकार सैकड़ों लोग गोमतीनगर थाना पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2011 को गोमतीनगर के विराटखंड से कंपनी शुरू हुई थी। पूरे प्रदेश में कंपनी ने ईएमआई पर प्लॉट के नाम पर ठगी की। गोसाईंगंज में रहमतनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास जीवनदीप, प्रखर सिटी एक, प्रखर सिटी दो में ही करीब 5000 लोगों से सवा सौ करोड़ से अधिक की रकम ठग ली थी। कई महीने पहले आशीष गोमतीनगर स्थित ऑफिस बंद करके गायब हो गया था। इसके बाद से प्लॉट के लिए रुपये जमा करने वाले उसे तलाश रहे थे।

छह साल की किस्तों पर बेचता था प्लॉट
आशीष छह साल की किस्तों पर प्लॉट बेचता था। किस्तों में प्लॉट लेने को खरीदार उमड़ पड़े। किसी ने तीन साल किस्त भरी तो किसी ने पांच साल। वहीं, पूरी किस्त जमा करने के बाद लोगों ने रजिस्ट्री के लिए कहा तो कंपनी संचालक टरकाते रहे। इसके बाद फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad