लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ व मोहनलालगंज संसदीय सीट की 23 मई को होने वाली मतगणना की स्थिति हर चक्र के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्पले बोर्ड पर दिखेगी। सभी नौ काउंटिंग व आरओ कक्ष में इसकी व्यवस्था होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंटों को मतगणना कक्ष में एक बार प्रवेश के बाद काउंटिंग खत्म होने तक निकलने की अनुमति नहीं होगी। विशेष परिस्थिति में उसे आरओ के समक्ष इंट्री रजिस्टर पर विवरण भरकर अनुमति लेनी होगी।
मतगणना के बाद हर 25-25 वीवीपैट पर्चियों के बंडल तैयार कर प्रत्याशी एजेंटों के समक्ष इनका मिलान होगा। मतगणना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को उन्होंने 23 मई की सुबह 6 बजे रमाबाई स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश दिए। कहा, मतगणना से पहले कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट की पिंक पेपर सील, स्ट्रिप सील एवं ग्रीन पेपर सील को परखना जरूरी होगा।
No comments:
Post a Comment