मतगणना को लेकर बदली शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

मतगणना को लेकर बदली शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते बुधवार रात आठ बजे से लखनऊ की यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा, जो बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक लागू रहेगा। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि रमाबाई स्थल से रैन बसेरा तिराहे तक नो-पार्किंग जोन बनाया गया है।

इधर न जाएं

रमाबाई रैली स्थल (गांव औरंगाबाद) तिराहे से रैन बसेरा तिराहे से स्ट्रांग रूम की ओर।

रैन बसेरा (गांव ख्वाजापुर) तिराहे से प्रत्याशी/एजेंटों (पास धारक) के वाहनों के अतिरिक्त सामान्य वाहन स्ट्रांग रूम की ओर नहीं जा सकेंगे।

शहीद पथ औरगाबाद अंडरपास चौराहे से सर्विस रोड होते हुए रमाबाई रैली पुलिस चौकी की तरफ।

रमाबाई रैली स्थल (औरंगाबाद गॉव) तिराहे से शहीद पथ अंडरपास चौराहा होकर।

रैन बसेरा (गांव ख्वाजापुर) तिराहे से रमाबाई शहीद पथ पुलिस चौकी या आंबेडकर विवि अंडरपास होकर।

शहीद पथ औरंगाबाद अंडरपास चौराहे से सामान्य यातायात रमाबाई हैलीपैड की ओर जाएगा।

नो पार्किंग जोन

रमाबाई रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहे तक वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

पार्किंग व्यवस्था

ओवी वैन के वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से बाएं रैली स्थल के गेट नंबर-2 से पहले दाहिने मुड़कर गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-1 में खड़े होंगे।

प्रेक्षकों के वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से बाएं रैली स्थल गेट नंबर-2 से पहले दाहिने मुड़कर गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-2 में खड़े होंगे।

मजिस्ट्रेटों के वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से बाएं रैली स्थल गेट नंबर-2 से पहले दाहिने मुड़कर गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-3 में खड़े होंगे।

पुलिस अधिकारियों के वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से बाएं रैली स्थल गेट नंबर-2 से पहले दाहिने मुड़कर गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-4 में खड़े होंगे।

बंगला बाजार की ओर से आने वाले मतगणना अधिकारियों/कर्मियों के चार पहिया वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से सीधे औरंगाबाद बिजनौर अंडरपास चौराहे से बाएं रैली स्थल सर्विस रोड गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-5 में खड़े होंगे।

मोहनलालगंज की ओर से आने वाले मतगणना अधिकारियों/कर्मियों के चार पहिया वाहन रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहे से होते हुए रैन बसेरा गेट से प्रवेश कर पार्किंग पी-5 में जाएंगे।

बंगला बाजार की तरफ से आने वाले मतगणना अधिकारियों/कर्मियों के चार पहिया वाहन रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से औरंगाबाद बिजनौर अंडरपास चौराहे से बाएं रैली स्थल सर्विस रोड गेट से प्रवेश कर पक्की पार्किंग पी-6 में खड़े होंगे।

ये भी है पार्किंग व्यवस्था

मोहनलालगंज की ओर से आने वाले मतगणनाकर्मियों के दो पहिया वाहन रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहे से होते हुए रैन बसेरा गेट से प्रवेश कर अंदर पार्किंग पी-5 में खड़े होंगे।

प्रेस/मीडिया के वाहन अंबेडकर विवि गेट नंबर-3 से प्रवेश कर गेट नंबर-1 से रमाबाई मैदान के पीछे से होकर पी-7 पार्किग में खड़े होंगे।

मोहनलालगंज, उतरेटिया शहीद पथ की तरफ से आने वाले प्रत्याशी/एजेंट के (पास धारक) वाहन रमाबाई रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहे से होते हुए रैन बसेरा गेट से प्रवेश कर अंदर पक्की पार्किंग पी-8 में खड़े होंगे।

बंगला बाजार शहर क्षेत्र की ओर से आने वाले प्रत्याशी/एजेंट के (पास धारक) वाहन मौर्या इंटर कॉलेज के बगल खाली मैदान पार्किंग पी-9 में खड़े होंगे। वहां से पैदल रैली स्थल (औरंगाबाद) तिराहे से मुड़कर गेट नंबर-2 से आगे स्ट्रांगरूम गेट से प्रवेश कर जाएंगे।

एंबुलेंस को छूट

किसी व्यक्ति की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस आदि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा मतगणना के दौरान छूट रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 0522 2481009, 9454405155, 1073 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad