लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर सांड किस कदर बेकाबू हो चुके हैं इसकी एक तस्वीर चंद दिन पहले पीजीआई में देखने को मिली थी, जहां एक सांड के हमले में सेल्समैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। ऐसा ही एक मामला इंदिरानगर में सामने आया, जहां घर के बाहर खेल रहे छह साल के मासूम पर सांड ने हमला बोल दिया। जब तक लोग मासूम को बचाने के लिए दौड़े तब तक सांड ने मासूम को पटककर मौत के घाट उतार दिया
इंदिरानगर के वसुंधरा इंक्लेव निवासी रईस अली का छोटा भाई अपनी पत्नी शम्मो और दो बच्चों के साथ उनके घर आया था। शम्मो का बड़ा बेटा अरशद रजा गुरुवार रात घर के बाहर खेल रहा था। तभी पास में टहल रहे सांड ने उस पर हमला बोल दिया। सांड ने उसे कई बार उठाकर पटका। उसकी चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग उसे बचाते तब तक अरशद की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दिये बिना देररात उसका शव लेकर परिजन आपने मूल निवास संडीला चले गए।

No comments:
Post a Comment