चिकित्सक समेत दो घरों पर चोरों का धावा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 24 May 2019

चिकित्सक समेत दो घरों पर चोरों का धावा

लखनऊ।  गुडम्बा व जानकीपुरम क्षेत्र में चोरों ने डाक्टर समेत दो  लोगों के मकानों पर धावा बोलकर गहने, नकदी व लाखों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फ्ुटेज खंगालने में जुटी है।
 गुडम्बा के सीमांत नगर कल्याणपुर में रहने वाले डॉ. वैभव बाराबंकी के निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। बीती बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह घर में ताला लगाकर बाराबंकी अस्पताल के लिए निकल गये थे। जहां से गुरुवार देर शाम वापस लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख होश उड़ गये। घर के अन्दर जाने पर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा मिला और आलमारी का लॉक टूटा था। आलमारी में रखी नकदी व अन्य जरूरी सामान चोरी था। वहीं जानकीपुरम के सैदपुर जागीर निवासी विनीत कुमार मिश्रा की मानें तो 20 मई को वो सपरिवार शहर से बाहर गए थे। बीती गुरुवार को वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। आलमारी खुली मिली और उसमें रखे लाखों रूपये के जेवरात, 12 हजार रूपये नकदी के अलावा एलईडी टीवी व कीमती घरेलू सामान चोरी था। पीडि़त ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी।  जिसका पुलिस आज तक खुलासा करने में नाकाम रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad