हरदोई-पाली में दो मंजिला कारचोबी के कारखाने में लगी भयंकर आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 24 May 2019

हरदोई-पाली में दो मंजिला कारचोबी के कारखाने में लगी भयंकर आग

● आग से 5 लाख रुपए का कारचोबी का सामान जलकर हुआ ख़ाक
● पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर लगाया आग लगाने का आरोप

*पाली*(हरदोई) नगर की एक दो मंजिला इमारत में देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस इमारत में कारचोबी का कारखाना चल रहा था। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। लेकिन पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया हैं। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई हैं।

कारखाने में नहीं हैं बिजली कनेक्शन
पाली नगर के मोहल्ला आविदनगर के जलालुद्दीन खां का घर से कुछ दूरी पर एक दो मंजिला भवन में कारचोबी का कारखाना लगा हैं। यहां जरदोजी का कार्य होता हैं। गुरुवार की देर रात पास-पड़ोसियों ने इस इमारत से आग की लपटें उठती देखी तो चीख पुकार शुरू हो गई। कुछ ही पलों में तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए। आनन फानन लोगों ने आग बुझानी शुरू की। आग इतनी भयंकर थी कि बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक कारखाने का सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। कारखाना मालिक जलालुद्दीन खां के मुताबिक उनका कारचोबी का तकरीबन 5 लाख रुपए का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि उनके कारखाने में बिजली कनेक्शन तक नहीं है। सौर ऊर्जा से ही सप्लाई होती हैं। जलालुद्दीन की माने तो यह आग किसी ने लगाई है। किसने लगाई इसकी जानकारी अभी उन्हें नहीं है फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत की गई है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad