माधौगंज(हरदोई)
कस्बा स्थित फूलमती माँ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावियों को पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्र ने सम्मानित किया। पुरुस्कार पाकर बच्चो के चेहरे खिल गए।
कस्बे में स्थित विद्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने सरस्वती प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक पाकर नगर का नाम रोशन किया है।स्कूल के योग्य व अनुभवी शिक्षकों के अथक परिश्रम से हर वर्ष छात्र छात्राएं अपनी योग्यता का परचम फहरा रहे है। इंटर परीक्षा में नितेश यादव ,अनुप्रिया बाजपेई ,साक्षी दुबे ,श्रेया गुप्ता ,स्मृति पटेल ,और हाईस्कूल परीक्षा में सार्थक गुप्ता ,अंश गुप्ता ,नीतिशा ,गरिमा ,शिखा सिंह ,महक मिश्रा , हरिओम ,प्रीती शर्मा ,आदि छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में अच्छे नंबर लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।कक्षा 1 से 9 व 11 के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत किया।हाईस्कूल के सार्थक गुप्ता व इण्टर के नितेश यादव को एक-एक साइकिल प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कंचन माहेष्वरी डॉ आर डी कनौजिया व रवींद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।प्रधानाचार्य सतीश कुमार मिश्र ने सभी सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के दीपेंद्र,सन्ध्या,आशीष गुप्ता,गौरी,प्रभात द्विवेदी,अनिल बाजपेई,राधा मिश्रा, श्रद्धा मिश्रा, राम मुरारी,अणिमा, अपर्णा,सोनी सिंह आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 24 May 2019
Home
tarunmitra
हरदोई- फूलमती माँ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधवी छात्रों को पुरस्कृत किया गया
हरदोई- फूलमती माँ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधवी छात्रों को पुरस्कृत किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment