हर जगह मिठाई बांटकर मुंह मीठा करने का सिलसिला जारी
हरदोई- मोदी की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों में मिठाई व फल बांटने का सिलसिला जारी है।मालूम हो कि हरदोई व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश रावत और अशोक रावत रिकार्ड मतों से विजयी रहे हैं।
आज जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सिंह के नेतृत्व में नुमाइश चौराहे पर भाजपा की जीत खुशी की खुशी मनाते हुए सब लोगों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।इस मौके पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा आलोक गुप्ता ,प्रखर अग्निहोत्री, आकाश मिश्रा, अनुज मिश्रा, गौरव मिश्रा, दिलीप सिंह ,गौरव सिंह, अंकित सिंह, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवेंद्र सिंह, रोहित दुबे, नितेश सिंह, विरेंद्र सिंह, अभिजीत, अतुल चौहान और आशुतोष तिवारी उपस्थित रहे।
वही पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश पांडे के नेतृत्व में कई समर्थक साथियों ने जिंदपीर चौराहे पर लोगों का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। हर हर मोदी घर घर मोदी के जयकारे लगाए।इस मौके पर पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश पांडे , मनीष तिवारी, आलोक प्रताप सिंह, अवनीश कुमार सिंह, राजेश गुप्ता ,राजू तिवारी, आलोक कुमार गुप्ता ,राजेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता ,संदीप अवस्थी,प्रदीप सिंह मोनू, राहुल दीक्षित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं पाली नगर के रामलीला चौराहे पर पार्टी की धमाकेदार जीत से उत्साहित झूमते हुए भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के साथ अबीर-गुलाल और पटाखो के धमाके के बीच एक दूसरे का मुँह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री, विधायक प्रतिनिधि आलोक, भाजपा नेता कुलदीप मिश्र के नेतृत्व में भारी संख्या में इकट्ठा होकर अबीर गुलाल और पटाखों के धमाकों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गगनभेदी नारे लगाते हुए खुशी का इजहार किया इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश गुप्ता,मोहन कटियार,मनोज,रमेशचन्द्र, दिलीप पाण्डेय,मुकेश कुशवाहा समेत पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment