*पाली*(हरदोई) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गाँव व क्षेत्रवासियो के सहयोग से खनिकलाजहानपुर मे शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ ही शुरु हुआ चौथा श्री शतचंडी महायज्ञ व साप्ताहिक श्रीमदभागवत महापुराण की अमृत मयी कथा का शुभारंभ
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने निश्चित समय पर क्षेत्र के खनिकलाजहानपुर गाँव मे सार्वजनिक सहयोग से शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली समेत दुपहिया व चौपहिया वाहनों से सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने पडोसी जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर पहुँच कर गंगा जल के कलश भरने के पश्चात गाँव के सुविख्यात अति प्राचीन पवित्र रुखिया देवी के मंदिर प्रांगण मे पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के बाद यज्ञाआचार्यो द्वारा कलशो की स्थापना कराने के बाद गांव मे चौथे शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया आयोजक कमेटी ने बताया की सुबह के समय सात बजे से 11 बजे तक योग्य यज्ञाआचार्यो द्वारा यज्ञ कार्यक्रम चलेगा इसके पश्चात दो से पांच बजे तक मुख्य वक्ता कमल जी महाराज के मुखारविंदू से सभी भक्तगण भागवत महापुराण की अमृत मयी कथा का रसास्वादन करेगे

No comments:
Post a Comment