लखनऊ। राजधानी की गोमती नगर पुलिस ने जमीन और प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें बताया जा रहा है यह आरोपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा आर सन्स इन्फ्रालैण्ड प्राईवेट लिमिटेड नाम से कम्पनी खोलकर सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर उनसे जमीन के नाम लाखों रूपयों की ठगी कर कम्पनी बंद करके फरार हो गया था। जिसको हुसड़िया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसपर लगभग 50 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी जमीनों और प्लाट के नाम पर 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आर सन्स इंफ्रालैंड डेवलपर्स के मालिक आशीष श्रीवास्तव को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को झांसा देकर 1800 से 4 हजार की मासिक किश्त के बनाकर 7 साल बाद प्लाट देने का काम करता था, समय बीतने के बाद न तो प्लाट और न ही रकम लौटाई जाती थी। साथ ही कम्पनी बन्द कर आरोपी आशीष श्रीवास्तव काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पीड़ितों ने कई बार हजरतगंज स्थित जीपीओ पर धरना प्रदर्शन भी किया है।
No comments:
Post a Comment