लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना 23 मई को होने वाला है, जिसको ध्यान में रखते हुए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा होने वाली मतगणना को मद्देनजर स्ट्रांग रूम रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम की व्यवस्था की गई है। जहां पर भारी मात्रा में जनपदीय पुलिस बल व सीएपीएफ/एसएपी फोर्स की 2-शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई जाएंगी।
मतगणना स्थल पर ड्यूटियों का व्यवस्थापन आउटर कार्डेन, इनर कार्डेन, आइसोलेशन कार्डेन के रूप में किया गया है, आइसोलेशन कार्डेन में सीआईएसएफ तथा आउटर कार्डेन में सीएपीएफ, दो कम्पनी पीएसी एक्स्ट्रा मौजूद रहेगी। प्रमुख जगह व प्रमुख चैराहे पर इंडिपेंडेंट टीमें लगाई गयी हैं। साथ ही मतगणना स्थल की परिधि में कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा तथा मतगणना स्थल पर लगे एजेंट व कर्मियों के लिए अलग-अलग पार्किंग की गई है, 200 मीटर पर अलग से गेट पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है जहां पर चेकिंग की जाएगी।
मतगणना स्थल पर 03 लेयर चेकिंग होगी जहां पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए अलग जगह है। मतगणना स्थल के चारों तरफ फोर्स रहेगी पूरे जनपद, कस्बा, चैराहे पर भी ड्यूटी लगाई गई जो अपनी सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे तथा किसी प्रकार की गतिविधि होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। जिसमें कुल एसपी/एएसपी 4, सीओ 11, एसएचओ/एसओ 22, इंस्पेक्टर 20, सब इंस्पेक्टर 250, की ड्यूटी लगाई गई हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर किया गया, जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 102 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल व 170 कंपनी पीएसी प्रदेश भर में तैनात की गई है। सुरक्षा के लिहाज से राजनैतिक और सांप्रदायिक संवेदनशील जिलों को भी चिन्हित किया गया है। मेरठ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली समेत 36 जिले सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
वहीं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ समेत 22 जिले राजनैतिक तौर पर संवेदनशील चयनित किए गए हैं। सांप्रदायिक और राजनैतिक संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और मतगणना केंद्र में 100 मीटर के दायरे पर कोई भी वाहन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। विजय जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, हर जिले के संवेदनशील गांव चैराहे पर पुलिस फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र की सुरक्षा त्रिस्तरीय रखी गई है और मतगणना के दौरान उपद्रव और अफवाह से माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment