नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से अपना पद नहीं छोड़ने की अपील करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने पर दक्षिण भारत में पार्टी के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे। सूत्रों ने कहा कि शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान सभी नेताओं ने राहुल गांधी से पार्टी प्रमुख के रूप में बने रहने का आग्रह किया। यहां तक कि राहुल गांधी भी इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े रहे।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के पुनर्गठन के लिए अधिकृत किया गया है। सूत्रों ने कहा, जब पार्टी के नेताओं ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने और राहुल गांधी को इस्तीफा देने से मना करने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि यह राहुल को तय करना है कि वह पद छोड़ना चाहते हैं या नहीं।
हालांकि, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना था कि जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। सूत्रों ने दावा किया कि राहुल गांधी ने इस्तीफा देने का फैसला किया, तो इसका मतलब यह होगा कि वह भाजपा के जाल में फंस गए।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर मंथन किया गया और एक प्रस्ताव पारित किया गया। राहुल गांधी ने चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि वह अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं, लेकिन पार्टी एवं इसकी विचारधारा के लिए काम करते रहेंगे। बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भावुक हो गए और यहां तक कह दिया कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो दक्षिण भारत में लोग भावना में आकर कुछ भी कदम उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वह 52 सीटों पर सिमट गई है।
No comments:
Post a Comment