लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर कान में ईयर फोन लगाकर दोपहिया वाहनों से फर्राटा भर रही युवतियां और युवक दूसरे के लिए मुसीबत बने हुए हैं । फोन बात करते समय ध्यान बटनें की वहज से दूसरे राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। परंतु चौराहों या रोड पर यातायात नियम तोड़ रहे इन युवाओं पर शहर की ट्रैफिक पुलिस मेहरबान है इसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं।
ताजा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां डालीगंज क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर सीतापुर रोड की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार स्कूटी (यूपी 32 एचयू 2606) सवार युवती ने सोमवार शाम करीब 6:00 बजे मोटरसाइकिल (UP 32 FB 4460) सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ठोकर लगने से दोनों युवक गिर गए। राहगीरों ने दोनों युवकों को उठाया तो उन्होंने अपना नाम बीआर मौर्या और रामदुलारे बताया। पीड़ितों की माने तो युवती ईयर फोन लगाकर किसी से बात कर रही थी। उसने अपनी गलती स्वीकारी तब कर कोई उसका दोस्त युवक आ गया। इसने युवती को घर भेज दिया और पीड़ितों का उपचार कराये बिना ही खुद गायब हो गया। पीड़ितों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना से हसनगंज पुलिस अनजान रही।
No comments:
Post a Comment