बिलग्राम(हरदोई) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर आदमी को सुव्यवस्थित इलाज के लिए सीएचसी पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।जिनके संचालन व देखरेख के लिए हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक की नियुक्ति की।ताकि हर गरीब परिवार को हर मौसम में निशुल्क इलाज के लिए कहीं भटकना न पड़े।साफ सफाई से लेकर दवा वितरण निशुल्क दे रहे सरकार की मंशा गरीबों के जीवन में सुधार लाना है।लेकिन सरकार की यही मंशा पूरी न हो इसके लिए कुछ लापरवाह जिम्मेदार पलीता लगाने में दिन रात प्रयत्नशील रहते हैं।कुछ इसीप्रकार की स्थिति नगर स्थित सीएचसी की है जहां पर जिम्मेदारियों की लापरवाही बरतने के कारण इस भीषण गर्मी में मरीजों व उनके परिजनों को इलाज के दौरान बगैर हवा पानी के करवाने की आदत डालनी होगी।क्योंकि जब तक बिजली रहती है तब तक अस्पताल प्रशासन द्वारा छत के पंखे चलते हैं जैसे ही बिजली गई तुरंत सुविधा खत्म।जबकि हर महीने हज़ारों रुपये डीज़ल के नाम पर विभाग से प्राप्त होता है लेकिन मरीज़ो को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराना इस अस्पताल की एक विशेष आदत बन चुकी है जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करना कहीं न कहीं विभागीय मिलीभगत की चक्की में बेचारा गरीब आदमी पिसने को मजबूर है।अगर सूत्रों की मानें तो यह कार्य जानबूझकर बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता है।जिससे एक्सरे आदि प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा लोग कराएं जिससे मोटा कमीशन आए।वहीं कुछ ईमानदार डॉक्टर मजबूरीवश कुछ नहीं बोलना चाहते वरना जिला अस्पताल द्वारा बेवजह उन्हें क्या कार्यवाही झेलनी पड़ जाए।वहीं जनरेटर न चलने की वजह से छोटे बच्चों से लेकर आम जनता व डॉक्टरों से लेकर प्रसव पीड़ा में भर्ती महिलाओं को भी खाशी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।लेकिन अस्पताल के जिम्मेदार को कुछ नहीं दिखता।
Post Top Ad
Monday 20 May 2019
आम जनता के लिए अव्यवस्थाओं का केन्द्र बना सीएचसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment