नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्ती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से लिवाली कम होने के चलते चांदी का भाव भी 250 रुपये के नुकसान के साथ 37,350 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। शनिवार को सोने में 300 रुपये की गिरावट आई थी और यह 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,275.30 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 14.43 डॉलर प्रति औंस रह गई..
एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आई तेजी के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिलेगा। ऐसे में कीमतें और गिर सकती है। दिल्ली सराफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का दाम 150-150 रुपये घटकर क्रमश: 32,720 रुपये और 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा।
चांदी सिक्का में भी गिरावटइस बीच, चांदी हाजिर 250 रुपए लुढ़ककर 37,350 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 416 रुपये घटकर 36,161 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर चांदी सिक्का के लिए लिवाली भाव 79,000 रुपये और बिकवाली भाव 80,000 रुपये प्रति 100 सिक्कों पर स्थिर बना रहा।
No comments:
Post a Comment