लखनऊ। लोकसभा निर्वाचन-2019 के परिणाम 23 मई को मतगणना के बाद आने हैं। इससे एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनाव परिणाम जो भी आए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे। सीएम ने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि अराजकता फैलाने वालों से निपटने एवं प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार तैयार और प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘लोकतांत्रिक भारत में संविधान और संवैधानिक संस्थाएं अक्षुण्ण रहनी चाहिए। चुनाव परिणाम जो भी आए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे। जनादेश का अपमान, संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाने, अराजकता फैलाने वालों से निपटने एवं प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार तैयार और प्रतिबद्ध है।’’
Post Top Ad
Wednesday 22 May 2019
जनादेश का अपमान करने वालों से निपटने के लिए सरकार तैयार : योगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment