अखिलेश यादव बोले, नेताजी मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

अखिलेश यादव बोले, नेताजी मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को प्रधानमंत्री पद दिया जाता है तो यह एक सम्मान की बात होगी लेकिन वह इस रेस में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद सीटों की संख्या के आधार पर किया जाएगा। गठबंधन चाहता है कि देश को नया प्रधानमंत्री मिले। अखिलेश मुलायम सिंह के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर जवाब दे रहे थे।अखिलेश ने इन बातों को खारिज किया कि कांग्रेस ने जानबूझ कर कमजोर प्रत्याशी खड़े किए। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करती है। कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है जो कांग्रेस है वही भाजपा है और जो भाजपा है वही कांग्रेस है। कांग्रेस ने ही सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करना भाजपा को सिखाया है।सपा-बसपा को भाजपा कंट्रोल नहीं करती’ अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के बयान पर भी जवाब दिया और कहा कि सपा-बसपा को भाजपा कंट्रोल नहीं करती। हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा गठबंधन भाजपा की खराब नीतियों को रोक देगा। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सपा-बसपा को भाजपा कंट्रोल करती है।’नये प्रधानमंत्री का चुनाव करना हमारा मकसद’अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोकसभा में सपा के सांसद बढ़ें। मैं उन लोगों में हूं जो कि देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहते हैं। मेरी कोशिश है कि भारत की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश की भूमिका हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad