अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, दो तस्कर गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 20 May 2019

अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, दो तस्कर गिरफ्तार

  • एसटीएफ ने तस्करों को जनपद लखनऊ से दबोचा, 6.50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

 लखनऊ। एसटीएफ ने  अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को जनपद लखनऊ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपितों के कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 172 पेटी अवैध अंगे्रजी शराब(कीमती करीब 6.50 लाख),एक टाटा एलपी ट्रक व 3570 रूपये की नकदी बरामद हुई है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि  हरियाणा राज्य से तस्करी कर अवैध अंगे्रजी शराब आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुए लखनऊ होकर बिहार ले जायी जा रही है और ट्रक  एक्सप्रेस-वे रेस्टोरेन्ट के पास खड़ी है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपितों ने अपना नाम व पता कृष्णा व फूल सिंह निवासीगण चांदनीबाग, जनपद पानीपत, हरियाणा  बताया है।  एसटीएफ की टीम ने बताया कि ट्रक को अन्दर से ध्यान पूर्वक देखने पर पाया गया कि इसमें लगभग साढ़े तीन फीट लम्बाई कम है जिसकी कैबिटी बनाई गयी है। कैबिटी खोलकर देखा गया तो उसमें 172  पेटी अंग्रेजी शराब थी। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य हरियाणा से बिहार के लिए करते है , जिनका एक संगठित गिरोह है।  यह शराब गाड़ी में लोड करके सोनू सिंह निवासी रोहिनी दिल्ली ने सोनीपत में दिया था। जिसे हमें बिहार में  डिलिवरी देनी थी। सोनू सिंह बराबर फोन से हम लोगों के सम्पर्क में है। बिहार बार्डर के पास पहुंचने के बाद ही वह हमें बताता कि इसकी डिलवरी हमें कहां देनी है। प्रति ट्रिप हम लोगों को 25 हजार रुपए मिलते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad