लखनऊ। एसटीएफ ने मादक पदार्थों के अंर्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गये आरोपित के कब्जे से मादक पदार्थ स्मेक,मारफीन,कोकीन वजन करीब 02 किलो 800 ग्राम बरामद किया है। जिसकी अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन करोड़ रूपये बतायी जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पॉलिटेक्निक चौराहा के निकट, इंदिरानगर लखनऊ से तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम चंद्रशेखर यादव पुत्र गजराज यादव, निवासी बोजा, थाना जैदपुर, जिला- बाराबंकी बताया है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ बताया कि वह बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों तस्करी का कार्य करता है जिनका एक संगठित गिरोह है। जिसका सरगना मोहम्मद नदीम पुत्र हाजी मोहम्मद फहीम निवासी टिकरा उसमां थाना जैदपुर, बाराबंकी है। नदीम कोरियर्स के माध्यम से अवैध मादक स्मैक, मारफीन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर, उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में भेजता है।अवैध मादक पदार्थों के इस अवैध कारोबार में पैसों का लेनदेन बैंक खातों एवमं हवाला के माध्यम से किया जाता है।
No comments:
Post a Comment