कुख्यात रंजीत गिरोह का शूटर प्रकाश और नीरज मोतीहारी से गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

कुख्यात रंजीत गिरोह का शूटर प्रकाश और नीरज मोतीहारी से गिरफ़्तार

एके 47 संबंधित पुलिस कर रही पूछताछ ,भोजपुर के बेलाऊर का हैं कुख्यात

>> रंगदारी के लिए कई हत्या को दे चुका हैं अंजाम ,गोलीबारी के कई घटना का हैं आरोपी

>> नौबतपुर के साथियों की भी हुई है पहचान ,जल्द गिरफ्तारी

पटना ( अ सं ) एसटीएफ और जिला पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली हैं । कुख्यात रंजीत गिरोह का शूटर प्रकाश और नीरज नेपाली को गिरफ्तार किया गया हैं । ए के 47 बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं ।
      भोजपुर और पटना जिले के लिए सिरदर्द बना कुख्यात रंजीत गिरोह का शूटर प्रकाश चौधरी और नीरज नेपाली बना हुआ था। रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम करता था। इसके बाद भी जो कारोबारी रंगदारी नहीं देते थे उनको गोलीबारी कर हत्या कर देता था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ को मामला सौंपा गया था।
   एसटीएफ भोजपुर के रंजीत गिरोह के कुख्यात नीरज नेपाली और प्रकाश चौधरी के पीछे लगी थी की इसी क्रम में सूचना मिली की दोनों मोतीहारी में शरण लिये हुये हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे हैं । एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने कुख्यात प्रकाश चौधरी और नीरज नेपाली को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं ।सुत्रों की मानें तो गिरफ्तार दोनों कुख्यात के साथियों का नौबतपुर में रहने का सुराग मिला है, पुलिस जल्द ही उनको भी गिरफ्तार करेंगी ।हालाँकि पुलिस की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं है ।

रंजीत का एके 47 की खोज

पुलिस को ऐसी सूचना है की रंजीत चौधरी और पवन चौधरी को जेल जाने के बाद गिरोह का कमान प्रकाश चौधरी और नीरज नेपाली संभाल रहा था ।गिरोह का सभी हथियार दोनों के पास ही था। ए के 47 की तस्वीर भेजकर कारोबारियों से रंगदारी की मांग करते थे। पुलिस ए के 47 को बरामद करने के लिए मोतीहारी के अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad