मतगणना स्थल के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

मतगणना स्थल के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को होने वाली वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना के मद्देनजर स्ट्रांग रूम रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु कड़े इंतजाम किये हैं। सुरक्षा/शांति व्यवस्था के मद्देनजर मतगणना स्थल (स्ट्रांग रूम) रमाबाई अम्बेडकर मैदान थाना आशियाना पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस फोर्स का भारी मात्रा में इंतजामात किये गए है। एसएसपी ने भारी मात्रा में जनपदीय पुलिस बल व CAPF/SAP फोर्स की 2-शिफ्टों में ड्यूटियां लगाईं हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना में लगे पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवायें।

एसएसपी ने बताया कि मतगणना स्थल पर ड्यूटियों का व्यवस्थापन आउटर कार्डेन, इनर कार्डेन, आइसोलेशन कार्डेन के रूप में किया गया है। आइसोलेशन कार्डेन में CISF भी मौजूद रहेगी तथा आउटर कार्डेन में CAPF भी मौजूद रहेगी। 02 कम्पनी PAC एक्स्ट्रा मौजूद रहेगी। प्रमुख जगह व प्रमुख चौराहे पर इंडिपेंडेंट टीमें लगाई गयी है, साथ मतगणना स्थल की परिधि में कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर लगे एजेंट व कर्मी यो की लिए अलग-अलग पार्किंग की गई है। 200 मीटर पर अलग से गेट पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है जहां पर चेकिंग की जाएगी। मतगणना स्थल पर 03 लेयर चेकिंग होगी जहां पर सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए अलग जगह है। मतगणना स्थल के चारों तरफ फोर्स रहेगी पूरे जनपद, कस्बा, चौराहे पर भी ड्यूटी लगाई गई जो अपनी सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे तथा किसी प्रकार की गतिविधि होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगी।

पुलिस बल (दोनो शिफ्ट)
एसपी/एएसपी- 04
सीओ- 11
एसएचओ/एसओ- 22
इन्स्पेक्टर- 20
सब इन्स्पेक्टर- 250
महिला सब इन्स्पेक्टर- 31
हेड कांस्टेबल- 232
कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल- 1500
रिजर्व फोर्स- 500
कुल योग- 2570

CAPF/SAP फोर्स
SSB 1 COY, PAC 1 COY- 02 कम्पनी

मीडिया की सहूलियत के लिए अलग पार्किंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि मीडिया हेतु अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो सिर्फ मीडियाकर्मियों के लिये रिज़र्व रहेगी। मीडियाकर्मियों के लिए बनाई गई पार्किंग निम्न प्रकार है।
-P-7 – प्रेस/मीडिया के वाहन।
-P-10- मीडिया रिज़र्व पार्किंग।

नोट:- मीडियाकर्मियों की सहूलियत के लिए उक्त दोनों पार्किंग को संलग्न मानचित्र में हरे (Green) रंग से दर्शाया गया है, जिसकी पहचान कर मीडियाकर्मी उक्त पार्किंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad