एमी जैक्सन बता रही हैं कि कैसे हफ्ते दर हफ्ते उनका बच्चा बड़ा हो रहा है…फोटो को किया कंपेयर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

एमी जैक्सन बता रही हैं कि कैसे हफ्ते दर हफ्ते उनका बच्चा बड़ा हो रहा है…फोटो को किया कंपेयर

एमी जैक्सन ने अपनी प्रेग्नेंसी की कुछ पुरानी फोटोज के साथ नई फोटो को कंपेयर किया है। एमी बता रही हैं कि कैसे हफ्ते दर हफ्ते उनका बच्चा बड़ा हो रहा है…

Amy jackson Flaunt growing Baby bump
एमी जैक्सन।  |  तस्वीर साभार: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन मां बनने वाली हैं। एमी अपने मंगेतर जॉर्ज पनइओतू के साथ मिलकर पहले बच्चे के वेलकम की तैयारियों में बिजी हैं। हाल ही में एमी जैक्सन  ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं। इनमें एमी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर करते हुए एमी ने ये भी बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 22वां वीक चल रहा है।
एमी ने अपनी कुछ पुरानी प्रेग्नेंसी फोटोज के साथ इसे कंपेयर करते हुए शेयर किया है। फोटो में एमी ने हफ्तों का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे उनका बच्चा बड़ा हो रहा है। कैप्शन में एमी जैक्सन ने लिखा, ‘बेबी पी ग्रोइंग एंड ग्रोइंग…’। इनदिनों एमी मोरेक्को में हैं। जहां वो अपना प्रेग्नेंसी हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं।

एमी और जॉर्ज को लेकर खबरें आई थीं कि 2020 में दोनों ग्रीस वेडिंग करने वाले हैं। हालांकि खुद एमी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने 5 मई को सगाई जरूर की है। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ लंदन में इंगेस्टमेंट की थी। इंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया खुद एमी ने शेयर की थी। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही थीं। एमी और जॉर्ज साल 2015 से रिलेशनशिप में है। जॉर्ज ब्रिटेन के अरबपति परिवार से आते हैं। एमी के मंगेतर ने 16 साल की उम्र में ही पिता का ग्रुप संभाल लिया था। जॉर्ज के पिता 3600 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

बता दें, एमी जैक्सन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मद्रासापत्तिनम’ से की थी। ये फिल्म हिट रही और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। बाद में एमी ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म प्रतीक बब्बर के साथ 2012 में ‘एक दीवाना था’ रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad