आईजी मुख्यालय ने राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए दूसरे जिले से बुलाया 18 पुलिस पदाधिकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 28 June 2019

आईजी मुख्यालय ने राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए दूसरे जिले से बुलाया 18 पुलिस पदाधिकारी

30 जून तक हर हाल में पटना पुलिस में योगदान करने का दिया गया हैं आदेश

>> डीआईजी पटना के प्रस्ताव पर किया गया हैं अगले आदेश तक ट्रांसफर

>> 11 पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया दूसरे जिले में

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) ।  राजधानी में क्राइम कंट्रोल करने के लिए आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने 17 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर को दूसरे जिले से पटना बुलाया हैं । 30 जून तक ट्रांसफर हुये पुलिस पदाधिकारियों को योगदान करने का आदेश दिया गया हैं ।वहीं पटना जिले से 11 पुलिस इंस्पेक्टर को दूसरे जिले एवं दूसरे विभाग में रास्ता दिखा दिया गया हैं । यह ट्रांसफर पटना सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार के प्रस्ताव पर किया गया हैं ।
आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां द्वारा जारी आदेश पत्र ज्ञापांक 296 दिनांक 28 जून 2019 के अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, सारण जिला ,नीरज कुमार ,रोहतास जिला ,सुदामा कुमार सिंह ,मद्धनिषेद विभाग ,सम्राट दीपक ,विशेष शाखा बेतिया, अवधेश कुमार झा, विशेष शाखा मोतिहारी, रविशंकर कुमार ,जमुई जिला ,मो रहमान ,दरभंगा जिला ,मो युसूफ, शिवहर जिला ,विमलेन्दू, गया जिला ,मिथलेश कुमार पांडे ,गोपालहंज जिला ,रणधीर कुमार झा, सीतामढ़ी जिला ,राजीव कुमार रजक, बेतिया, अजय कुमार ,सारण, अभिजीत कुमार ,लखी सराय, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ,मोतीहारी, हरेन्द्रर कुमार ,मुजफ्फरपुर जिला ,अरूण कुमार ,शेखपुरा एवं सब इंस्पेक्टर अगेन्द्र रेल पटना को तत्काल प्रभाव से पटना जिले किया गया हैं ।
वहीं पटना जिले के लिए उपर्युक्त नहीं रहे 11 इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया हैं ।इसमें दयानंद सिंह को सारण, अरविंद कुमार ,नालंदा, रतन लाल ठाकुर ,मद्धनिषेद, बेबी चंदा,विशेष शाखा ,नंद किशोर सिंह ,जमुई, अरविंद कुमार पाल, दरभंगा, नागेन्द्र कुमार लाल, शिवहर, बिपिन लाल राम, गेपालगंज, नलिन कुमार मिश्रा ,गया, दया शंकर प्रसाद ,सीतामढ़ी, राधेश्याम यादव को बेतिया ट्रांसफर किया गया हैं ।
आईजी (मुख्यालय ) नैय्यर हसनैन खां के जारी आदेश के अनुसार ट्रांसफर हुये पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में 30 जून तक योगदान करने को कहां गया हैं । यह ट्रांसफर राजधानी पटना के विधि व्यवस्था को लेकर अस्थायी किया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad