लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री तथा शासन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के लिए आवंटित वाहनों के साथ अनियमितता के संबंध में उ.प्र. के मुख्य सचिव को एक शिकायत भेजी है।
शिकायत में कहा गया है कि राज्य संपत्ति विभाग में कार्यरत मोटर इंचार्ज अमरीश कुमार श्रीवास्तव के संबंध में उन्हें यह सूचना दी गयी है कि उनके द्वारा विभाग की निष्प्रयोज्य वाहनों तक पर 20-30 लीटर प्रति दिन का पेट्रोल फर्जी व्यय दिखा कर उसे बेचा जा रहा है। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नाम आवंटित वाहनों के नाम पर प्रत्येक दिन प्रति वाहन 30-40 लीटर पेट्रोल बेचे जाने की बात कही जा रही है।
शिकायत के अनुसार मुख्यमंत्री सुरक्षा के नाम पर अन्य प्रदेशों के कार्यक्रम में फर्जी भुगतान कराये जाने के भी आरोप हैं। राज्य संपत्ति विभाग के मंत्री के नाम पर 03 वाहन के माध्यम से फर्जी तेल लिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। नूतन ने इन सभी बिन्दुओं पर निष्पक्ष जाँच करवाए जाने की मांग की है।
Post Top Ad
Friday, 7 June 2019
वीवीआईपी वाहनों के नाम पर पेट्रोल व्यय में अनियमितता, मुख्य सचिव से की शिकायत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment