पहले ससुर इस तरह चेक करते थे बहू के पेट में लड़का है या लड़की, उस दौरान घर में कोई नहीं होता था | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 15 June 2019

पहले ससुर इस तरह चेक करते थे बहू के पेट में लड़का है या लड़की, उस दौरान घर में कोई नहीं होता था

गर्भवती महिलाओं को हमेशा यह जिज्ञासा रहती है कि उनके गर्भ में पल रहा बच्चा बेटा है या बेटी।
अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो कई लोग बच्चे का लिंग उनको बताने लगते हैं। पहले जमाने में ससुर बहू के गर्भ की जांच करते थे

स्तनों का आकार से, बेटा या बेटी होना प्रेग्नेंसी के समय आपके स्तनों के आकार पर निर्भर करता है अगर आपके बायां स्तन दाहिने से बड़ा है तो आपको बेटी होगी। वहीं अगर बेटा होगा तो दायां स्तन बाएं से बड़ा होगा। जब ससुर ये चेक करते थे तो वहां ससुर के अलावा कोई और नहीं होता था।

खाने की इच्छा से, अगर गर्भवती महिला को नमकीन खाने का मन करता है तो वो बेटा है अगर मीठा खाने का मन करता है तो बेटी आने वाली है।

पिता से,महिलाओं के अलवा पुरुषों के भी कुछ लक्षण इस बात का संकेत देते हैं। अगर पिता का वज़न बढ्ने लगता है तो इसका मतलब है कि बेटी पैदा होगी।

नाक के आकार से , प्रेग्नेंसी के दौरान अगर नाक का आकार बढ जाए तो कहा जाता है कि पेट में बेटा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad