गर्भवती महिलाओं को हमेशा यह जिज्ञासा रहती है कि उनके गर्भ में पल रहा बच्चा बेटा है या बेटी।
अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो कई लोग बच्चे का लिंग उनको बताने लगते हैं। पहले जमाने में ससुर बहू के गर्भ की जांच करते थे
स्तनों का आकार से, बेटा या बेटी होना प्रेग्नेंसी के समय आपके स्तनों के आकार पर निर्भर करता है अगर आपके बायां स्तन दाहिने से बड़ा है तो आपको बेटी होगी। वहीं अगर बेटा होगा तो दायां स्तन बाएं से बड़ा होगा। जब ससुर ये चेक करते थे तो वहां ससुर के अलावा कोई और नहीं होता था।
खाने की इच्छा से, अगर गर्भवती महिला को नमकीन खाने का मन करता है तो वो बेटा है अगर मीठा खाने का मन करता है तो बेटी आने वाली है।
पिता से,महिलाओं के अलवा पुरुषों के भी कुछ लक्षण इस बात का संकेत देते हैं। अगर पिता का वज़न बढ्ने लगता है तो इसका मतलब है कि बेटी पैदा होगी।
नाक के आकार से , प्रेग्नेंसी के दौरान अगर नाक का आकार बढ जाए तो कहा जाता है कि पेट में बेटा है।
No comments:
Post a Comment