बारात में नाच देखने को लेकर हुईं विवाद और गोलीबारी
>> रानीतलाब से बिहटा के सदिसोपुर स्थित दिक्षित टोला आयी थीं बारात
निक्की कुमारी
पटना ( अ सं ) । पुलिस की लाख चेतावनी के बाद भी बारात में हर्ष फायरिंग रूकने का नाम नहीं ले रही हैं । इसमें लगातार कई की जाने जा रही हैं लेकिन लोग नही मान रहे हैं । ताजा मामला राजधानी जिले पटना के बिहटा थाने से जुड़ी हैं । बीते शनिवार की देर रात एक बारात में हर्ष फायरिंग चल रही थी।जिसमें एक की मौत और तीन जख्मी हुये हैं । पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हैं ।
बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर स्थित दिक्षित टोला निवासी रामजी नट के यहाँ ,रानीतलाब से बारात आयी थीं । बारात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था और लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसको लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया । फिर भी हर्ष फायरिंग नही रूकी और इसमें कई लोगों को गोली लग गया । जानकारी के अनुसार राम ईश्वर राम की मौके पर गोली लगने से मौत हो गयी वहीं तीन व्यक्ति जख्मी हुये हैं । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं ,जहां उनकी इलाज चल रही हैं ।
सूचना पाकर बिहटा पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हैं । पुलिस ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही हैं ,जो भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा ।वहीं इस घटना के बाद पुरी खुशियां मातम में बदल गयी ।
No comments:
Post a Comment