यहां समलैंगिक सम्बन्ध होने पर हो जाती है आराम से शादी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 28 June 2019

यहां समलैंगिक सम्बन्ध होने पर हो जाती है आराम से शादी

आजकल समलैंगिक सम्बन्ध के भी बहुत से मामले देखे जाते है। समलैंगिकता संबंध एक अपराध है जो की भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के 72 देशो में इस संबंध को अपराध माना है जबकी इनमे से 45 देशो में महिलाओं के बीच योन सम्बन्ध को अपराध माना है।
यहां समलैंगिक सम्बन्ध यानि मौत:
ट्रांस एंड इंटरसेक्स एसोसिएशन (आईएलजीए) ने कहा है कि ऐसे 8 देश है जहां इस सम्बन्ध के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। सीरिया, ईराक, यमन, सूडान, इरान, सोमालिया, नाइजीरिया और सऊदी अरब है। इसके आलवा भी और भी ऐसे अन्य देश है जहा पर समलैंगिक विचारो के मध्य जेल की सजा हो सकती है।
समलैंगिक सम्बन्ध यानि शादी:
110 देशो से ज्यादा ऐसे कुछ ऐसे देश है जहा समलैंगिक सम्बन्ध को अपराधो से मुक्त कर दिया है। एक रिपोर्ट के तहत बताया गया है कि सम्लैंकिग सम्बन्ध को एक पहचान के तौर पर दुनिया भर में आपत्तिजनक प्रगति भी हुई है लेकिन माल्टा एक ऐसा देश है जहा समलैंगिक संबधो को शादी की मान्यता दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad