मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयरधारकों को दो कारोबारी दिवस में 33 हजार 915 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने सह संस्थापक नारायण मूर्ति के हमलों के कारण शुक्रवार सुबह अचानक अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 9.60 प्रतिशत लुढक़कर 923.10 रुपए पर आ गये।
गुरुवार को ये 1,021.15 अंक पर बंद हुये थे। गिरावट का सिलसिला शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर भी जारी रहा। बीएसई में आज इंफोसिस के शेयर 5.37 प्रतिशत यानी 49.60 रुपये टूटकर 873.50 रुपए पर आ गये। इस प्रकार दो दिन में इनमें 14.46 प्रतिशत (147.65 रुपये) की गिरावट रही।
चीन ने विदेशों में खेल, होटल और सिनेमा में निवेश पर प्रतिबंध लगाया
भारत-आस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैच के टिकट महंगे होंगे
चंद्रशेखर राव को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2017 के लिए चुना गया
No comments:
Post a Comment