99 वर्षों में पहली बार होगा उत्तर अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 21 August 2017

99 वर्षों में पहली बार होगा उत्तर अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण

न्यूयार्क। उत्तर अमेरिका में 99 वर्षों के अंतराल के बाद आज पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा जहां इस दौरान अमेरिका के 14 राज्यों में कुछ देर के लिए अंधेरा हो जायेगा।

खबरों के अनुसार उत्तरी अमेरिका में हर जगह और दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप महाद्वीप में कुछ जगह आंशिक सूर्यग्रहण होगा। अमेरिका के 14 राज्यों में हालांकि पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा और यहां 100 मिनट के दौरान दिन के मध्य दो मिनट से अधिक समय के लिए पूर्ण रूप से अंधेरा छा जाएगा।

द टेलीग्राफ के अनुसार सूर्यग्रहण सबसे पहले अमेरिका के ओरेगोन में लिनकोलन समुद्र तट पर स्थानीय समय अनुसार नौ बजकर पांच मिनट (पेसिफिक डेलाइट टाइम) पर दिखाई देगा उसके बाद अगले 90 मिनट में यह ओरेगोन, इडाहा, वयोमिंग, मोनटाना, नेबरास्का, लोवा, कन्सास, मिसौरी, इलीनोइस, केनटुसकी, टेन्नीसी, जार्जिया और चेरलेस्टोन की ओर आगे बढ़ेगा।

सूर्य ग्रहण की सबसे लंबी अवधि इल्लिनोइस में कारबोनडाले के पास होगी यहां लगभग दो मिनट 40 सेकेंड तक सूर्यग्रहण की वजह से पूर्ण रूप से अंधेरा छा जाएगा।

अमेरिका में ;ग्रेट अमेरिकन इकलिप्स के रूप में जाने जाने वाले इस सूर्यग्रहण को नासा चार घंटों के लिए टेलीकास्ट करेगा जिसका स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा।

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त को आएंगे भारत

आईपीआर मामले में अमेरिकी जांच पर चीन ने जतायी असंतुष्टि

अमेरिका की नई अफगान नीति ला सकती है पाकिस्तान को चीन और रूस के करीब: रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad