नयी दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने खतौली रेल दुर्घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि रेल यात्री फोन के जरिये दूसरे स्टेशन से पिज्जा आर्डर कर सकते हैं, लेकिन पटरी की मरम्मत करने वाले कर्मचारी स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना नहीं दे पाते।
कुमार ने पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह सरकार बुलेट ट्रेन की बात करती है और सामान्य ट्रेन भी ठीक से नहीं चला पा रही है। उन्होंने कहा कि यात्री दूसरे स्टेशन से पिज्जा और चाउमिन तो आर्डर कर सकते हैं, लेकिन कर्मचारी रेल पटरी की मरम्मत की सूचना स्टेशन मास्टर को नहीं दे पाते हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में 27 से ज्यादा रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
मानहानि केस में केजरीवाल ने भाजपा नेता से लिखित में माफी मांगी
अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का विलय, पनीरसेल्वम बने उपमुख्यमंत्री
दिल्ली के 449 निजी स्कूलों का अधिग्रहण करेगी सरकार, LG ने दी मंजूरी
No comments:
Post a Comment