विजयादशमी पर संकल्प करें कि साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग देंगे: पीएम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 September 2017

विजयादशमी पर संकल्प करें कि साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग देंगे: पीएम

नई दिल्ली। आज पूरा देश विजयादशमी का त्योहार मना रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाने पीएम मोदी भी लालकिला पहुंचे। ज्ञातव्य है कि लालकिले के सुभार्ष पार्क में दशहरे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे। पीएम मोदी यहां राम-लक्ष्मण की पूजा कर आरती उतारी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी शामिल हुए।
ज्ञातव्य है कि इस बार रावण दहन का कार्यक्रम सुभाष पार्क में आयोजित किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित होता था।
पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी पर संकल्प करें कि साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे उत्सव खेत से लेकर प्रकृति और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी के संबोधन के पश्चात रावण दहन का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारे लगे और भारत माता की जय के नारे भी लगे।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लव-कुश कमेटी की ओर से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद रहे। साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।
-एजेंसी

The post विजयादशमी पर संकल्प करें कि साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग देंगे: पीएम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad