फतेहपुर। दुर्गा पूजा की सामग्री विसर्जित करने यमुना नदी के रायपुर भसरौल घाट गए छह बच्चे नदी में डूब गए। हादसे में एक बालिका समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। घाट पर मौजूद गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने सगे भाइयों को डूबने से बचा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तेज धारा में बहे दो बच्चों की तलाश कर रही है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के मालिन का डेरा मजरे रायपुर भसरौल निवासी सियाराम की बेटी प्रीती (10) व बेटा प्रिंस (12), राजेन्द्र की बेटियां भूरी (15) व प्रभा (12) और राजेश के बेटे अंकित (10) व रानू (15) सुबह आठ बजे रायपुर भसरौल घाट गए थे।
परिजनों के मुताबिक दुर्गा पूजा के समापन पर सभी बच्चे हवन की राख समेत अन्य पूजा सामग्री को विसर्जित करने गए थे। जहां सभी बच्चे यमुना में स्नान करने लगे। नदी के आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक अचानक एक बच्चा स्नान करते हुए गहरे पानी की ओर जाकर डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में पास ही स्नान कर रहे बच्चे भी कूद पड़े और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। घाट पर खड़े गोताखोरों और स्थानीय लोग जब तक वह दौड़ कर मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश करते चार बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए।
उन्होंने सगे भाई अंकित और रानू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि तलाश के आधा घंटे बाद घाट से कूछ दूरी पर प्रीती व भूरी का
शव बरामद हुआ। बच्चों के नदी में डूबने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीण घाट पर पहुंचे। वहीं एसडीएम खागा अमित भट्ट, सीओ खागा समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डालकर बच्चों की खोजबीन शुरू की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चों की तलाश जारी है।
-एजेंसी
The post फतेहपुर: यमुना नदी में डूबे छह बच्चे, तीन बच्चों की मौत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment