तेहरान। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों से बढ़े तनाव के बीच अब ईरान ने एक नए मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार करते हुए ईरान ने यह कदम उठाया है। ऐसे में तेहरान की इस कार्यवाही को सीधे तौर पर अमेरिका के लिए चुनौती माना जा रहा है।
दरअसल, ट्रंप ने ईरान के बलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल लोगों या ईरान के साथ कारोबार करने वालों पर जुर्माना लगाने के प्रावधान वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक ईरान के सरकारी टेलीविजन पर मिसाइल परीक्षण की कुछ तस्वीरें प्रसारित की गई हैं।
एक दिन पहले ही ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि उनका देश अमेरिका और फ्रांस की आलोचना के बावजूद अपनी बलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाएगा। इराक-ईरान युद्ध के शुरू होने की बरसी पर रूहानी ने अपने भाषण में कहा था, ‘चाहे आप पसंद करें या नहीं, हम अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने जा रहे हैं जो बचाव के लिए आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि हम न केवल अपनी मिसाइल क्षमताओं को मजबूत करेंगे, बल्कि हवाई, जमीनी और समुद्री बलों को भी शक्तिशाली बनाएंगे। जब अपने देश की रक्षा की बात आती है तो हमें किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।
-एजेंसी
The post उत्तर कोरिया के बाद अब ईरान ने दी अमेरिका को चुनौती, किया मिसाइल परीक्षण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment