लखनऊ। भाजपा की सरकार बने छह महीने हो गए हैं, जनता अब समझ गई है कि कुछ काम नहीं होगा। जनता उन्हें वोट देकर पछता रही है। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में हो रहे एसपी के प्रादेशिक सम्मेलन में कहीं।
अखिलेश ने कहा, बीजेपी के पास विकास का मुद्दा नहीं है। चुनाव के वक्त वे कोई न कोई नया फॉर्म्युला लेकर आ जाते हैं। उन्होंने कहा, हमने समाजवादी योजनाएं शुरू करवाईं और उन्होंने विकास की योजनाएं बंद करवा दीं। उन्होंने समाजवादी पेंशन भी बंद करवा दी। उन्होंने कहा, मेट्रो हमने चलवाई लेकिन इसे पीएम का सपना बना दिया गया। किसानों का मामूली कर्ज माफ करके उनके साथ मजाक किया गया।
उन्होंने कहा, हमारी सरकार होती तो बलिया तक का काम शुरू हो गया होता। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा, अभी दो चुनाव हैं। फूलपुर और गोरखपुर का चुनाव है। गोरखपुर से तो हमारे मुख्यमंत्री बन गए लेकिन वहां सबसे ज्यादा जानें गईं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफेलाइटिस में सबसे ज्यादा इलाज और सुविधाएं समाजवादी पार्टी ने दी हैं। उन्होंने कहा, यूपी की राजनीति बहुत महत्वपूर्ण है। हम सरकार में नहीं हैं। छह महीने पूरे हो गए। जनता ने उन्हें खूब वोट दिया। हमें भी वोट दिया लेकिन हम पीछे रह गए।
अखिलेश ने कहा, आज जनता सोच रही है कि किन लोगों को वोट दे दिया। जो काम होना था, प्रदेश आगे बढ़ना था वो कुछ नहीं हुआ। आज जनता समझ गई है कि बीजेपी में कुछ काम नहीं हो पाएगा।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री खुद नहीं जानते कि 100 नंबर में भ्रष्टाचार है तो कार्यवाही कौन करेगा। वो बोलते हैं कि भ्रष्टाचार है, वो मुख्यमंत्री हैं तो कार्यवाही करें लेकिन ये लोग केवल बोलने का काम करते हैं। बीजेपी ने सिर्फ बहकाने की राजनीति की है।
अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी को कितना बड़ा मुद्दा बनाया था, अब बताओ कितना भ्रष्टाचार रुका और कितना आतंकवाद रुका है? ये लोग जीएसटी लाए, अब क्या हो रहा है? नौकरी समाप्त हो रही हैं और कारोबार समाप्त हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, श्वेतपत्र के रूप में झूठपत्र जारी किया गया। अखिलेश मुलायम सिंह के बारे में भी बोले। उन्होंने कहा, नेता जी ने पार्टी को आगे बढ़ाने काम किया। वो मेरे पिता जी तो है हीं और पिता जी के आशीर्वाद से हम लोग और आगे जाने का काम करेंगे। उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा ये हम आप सभी को बता रहे हैं।
बता दें कि इस अधिवेशन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं। वहीं किरणमय नंदा और आजम खान मौजूद हैं। अधिवेशन में नरेश उत्तम को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।
-एजेंसी
The post एसपी के प्रादेशिक सम्मेलन में अखिलेश ने कहा, भाजपा को वोट देकर पछता रही है जनता appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment