पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने हिंसा भड़काने के लिए 1.25 करोड़ रुपये दिए थे। पंचकूला ‘नाम चर्चा घर’ के इंचार्ज चमकौर सिंह ने यह खुलासा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को डेरे में मीटिंग के बाद हनीप्रीत ने चमकौर को पैसे भिजवाए थे। उधर, पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय मैनेजमेंट कमेटी को नोटिस भेजा है। पुलिस ने इन 45 लोगों को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को शक है कि इन 45 लोगों की हिंसा में अहम भूमिका हो सकती है।
पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के दौरान 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। डेरा समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर भी हमले किए थे। शहर में हिंसा फैलने के बाद सेना की 6 टुकड़ियां तैनात करनी पड़ी थीं। राम रहीम की कथित तौर पर मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने गुरमीत को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की भी साजिश रची थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था। बाद में कई दिनों तक पंजाब और हरियाणा पुलिस को छकाने के बाद हनीप्रीत पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।
जांच के दौरान हरियाणा पुलिस को ऐसे कई फोन कॉल्स के बारे में पता चला था जिनमें लोगों को हिंसा के लिए तैयार होने की बात कही जा रही थी। पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ए. एस. चावला का कहना था कि अलग-अलग फोन कॉल में लोगों को पंचकूला कोर्ट के बाहर इकट्ठा होने और हिंसा करने के संदेश दिए गए थे। इसी वजह से डेरा समर्थकों ने इतना उपद्रव मचाया था।
-एजेंसी
The post पंचकूला हिंसा में बड़ा खुलासा: हनीप्रीत ने दिए थे 1.25 करोड़ रुपये appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment