करवा चौथ शुभकामना संदेश | Karwa Chauth Wishes in Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 6 October 2017

करवा चौथ शुभकामना संदेश | Karwa Chauth Wishes in Hindi

Karwa Chauth Wishes in Hindi | करवा चौथ शुभकामना संदेश 

*****

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes in Hindi

*****

प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

*****

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई

 

*****

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

हैप्पी करवा चौथ

Loading...

The post करवा चौथ शुभकामना संदेश | Karwa Chauth Wishes in Hindi appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad