जब बात ब्यूटी और स्किन की हो तो विटमिन ई सबसे पहले | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 30 October 2017

जब बात ब्यूटी और स्किन की हो तो विटमिन ई सबसे पहले

जब बात ब्यूटी और स्किन की हो तो विटमिन ई की बात सबसे पहले आएगी। विटमिन ई में आपका सौंदर्य बढ़ाने के कई गुण हैं। इसमें ऐंटी एजिंग और हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टी होती हैं।
जानिए, विटमिन ई के फायदे…
विटमिन ई ऑइल झुर्रियां हटाने में जादुई रूप से काम करता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और यह डैमेज्ड टिशू को रिपेयर करता है।
विटमिन ई एक अच्छा ऐंटी-ऑक्सिडेंट है। यह स्किन की नेचुरल हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाता है। विटमिन ई के कैप्सूल को आधा काट कर दाग-धब्बों पर रगड़ें। इससे दाग से जल्दी छुटकारा मिलेगा।
चाहे आप विटमिन ई के कैप्सूल लें या फिर सीधा स्किन पर लगाएं, यह आपको एक समान स्किन टोन देने में मदद करेगा।
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो भी विटमिन ई आपका आच्छा दोस्त साबित हो सकता है। बस इसके कैप्सूल को बीच से खोलकर ड्राई स्किन पर अप्लाई करें, आपकी त्वचा यंग लगने लगेगी।
विटमिन ई त्वचा के नए सेल्स के बनने में मदद करता है इसलिए यह सूरज की किरणों से डैमेज हुए स्किन सेल्स को ठीक करने में भी काफी मददगार है।
विटमिन ई ऑइल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में लें और बालों में लगाएं। हफ्ते में कम से कम एक बार ऐसा करें। इससे हेयरफॉल से लड़ने में मदद मिलेगी।
-एजेंसी

The post जब बात ब्यूटी और स्किन की हो तो विटमिन ई सबसे पहले appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad