Sensex पहली बार 33600 के पार बंद हुआ, छुई नई ऊंचाई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 November 2017

Sensex पहली बार 33600 के पार बंद हुआ, छुई नई ऊंचाई

नई दिल्ली। आज  Sensex  के कारोबारी सत्र में बीएसई की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद सेंसेक्स पहली बार 33600 के पार बंद हुआ।

नई ऊंचाई छूते हुए कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 33651 और निफ्टी ने 10451 का रिकॉर्ड हाई रहा। सेंसेक्स 387 अंक की तेजी के साथ 33600.27 के और निफ्टी 105 अंक की तेजी के साथ 10440 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.50 फीसद और स्मॉलकैप में 0.57 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में हुई है। बैंक (1.92 फीसद), ऑटो (0.02 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.97 फीसद), एफएमसीजी (1.52 फीसद), मेटल (1.84 फीसद) और रियल्टी (2.15 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

भारती एयरटेल टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में और 21 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, वेदांता लिमिटेड और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, इंफ्राटेल, डॉ रेड्डी, यूपीएल और एचसीएलटेक के शेयर्स में हुई है।

भारती एयरटेल के नतीजे

सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल को 343 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में उसे 1,461 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। कंपनी के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली है।

इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपए था। वहीं अगर आय की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसद घटकर 21777 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले फाइनेंशियल इयर की दूसरी तिमाही में कंपनी को 24650 करोड़ की आय हुई थी।
-एजेंसी

The post Sensex पहली बार 33600 के पार बंद हुआ, छुई नई ऊंचाई appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad