नई दिल्ली। अब केंद्र सरकार द्वारा सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को Aadhar से लिंक कराने की आखिरी तारीख 6 फरवरी किये जाने के बाद टेलिकॉम कंपनियां घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा देंगी। सभी मोबाइल यूजर्स के लिए अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना जरूरी कर दिया है। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2018 है।
अब मोबाइल नंबर के साथ Aadhar कार्ड को लिंक करने के नियमों में बदलाव किया गया है, जो 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियां घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा देंगी। इसमें आईवीआरएस और कंपनियों की वेबसाइट के जरिए लिंक करने की सुविधा है।
इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। यदि आप इस शर्त को पूरा नहीं करते हैं तो आपको अपने टेलिकॉम आॅपरेटर के स्टोर पर जाना ही पड़ेगा। दरअसल घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनका कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार से पहले ही लिंक है।
यदि आपका एक भी मोबाइल नंबर Aadhar से लिंक नहीं है, तो आपको इसके लिए स्टोर जाना जरूरी होगा और यहां आपको अपना बायोमैट्रिक भी देना होगा।
घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक को आधार से लिंक करने के लिए आपके पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही वन टाइम पासवर्ड आएगा। यदि आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक मोबाइल नंबर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के नजदीकी स्टोर रजिस्टर कराना होगा। एकबार आपने ये एक काम कर दिया, तो इसके बाद आप अपने अन्य मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर को आधार के साथ रजिस्टर करने के बाद आप भविष्य निधि के खाते से और आईआरसीटीसी से भी अपने Aadhar कार्ड को आसानी से लिंक कर सकेंगे।
-एजेंसी
The post अब घर बैठे Aadhar से लिंक करें अपना मोबाइल नंबर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment