उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में बीजेपी के बाद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। माया इससे पहले 2014 के आम चुनाव के दौरान भी EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा चुकी हैं। निकाय चुनाव के परिणामों की बाबत पूछे जाने पर मायावती ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव बैलट पेपर पर होते हैं तो उनकी पार्टी सफाया कर देगी।
मायावती ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘यदि BJP ईमानदार है और लोकतंत्र में विश्वास करती है तो उसे EVM बंद करनी चाहिए और बैलट पेपर पर चुनाव कराने चाहिए। 2019 में आम चुनाव होने हैं। यदि बाजेपी को विश्वास है कि जनता उसके साथ है तो उसे बैलट पेपर पर चुनाव कराने चाहिए। मैं गांरटी देती हूं कि बैलट पेपर्स का इस्तेमाल किया गया तो BJP सत्ता में नहीं आएगी।’
बता दें कि मायावती इस साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में BSP की करारी हार के बाद से लगातार EVM पर सवाल उठा रही हैं। मायावती ने आरोप लगाया था कि EVM में छेड़छाड़ की वजह से ही उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
उधर, EVM में छेड़छाड़ के विपक्ष के आरोपों पर यूपी के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने जवाब दिया है। शर्मा ने कहा कि वोट बैंक पॉलिटिक्स के कारण इन दलों को हार का सामना करना पड़ा है। शर्मा ने कहा कि कमी EVM में नहीं, बल्कि विरोध कर रहे लोगों के दिमाग में है। विपक्षी दलों पर वार करते हुए शर्मा ने कहा कि वे जाति और संप्रदाय की पॉलिटिक्स करते थे, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि मायावती ने शनिवार को जयपुर में पार्टी के राजस्थान और ओडिशा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भी BJP पर हमला बोला था। बीएसपी सुप्रीमो ने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना जताते हुए BJP और उसके समर्थक दलों पर, विपक्षी पार्टियों को खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
-एजेंसी
The post निकाय चुनाव: मायावती ने फिर लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment