KD Hospital के निशुल्क चिकित्सा शिविर में गरीबों का इलाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 26 December 2017

KD Hospital के निशुल्क चिकित्सा शिविर में गरीबों का इलाज

-KD Hospital निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमडी भीड को देखकर ग्रुप चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल ने कहा
-केडी हास्पीटल ने कोसीकलां में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 277 मरीजों का इलाज कर बांटीं
-चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अमर सिंह पौनियां ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

मथुरा। हाईवे अकबरपुर स्थित केडी मेडीकल कालेज एंड हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में बढती सर्दी के साथ गरीबों में बढ बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने 277 से अधिक मरीजांे का परीक्षण कर दवाएं निशुल्क दिलवाईं।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अमर सिंह पौनियां ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान उनके साथ प्रधान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नंदकिशोर शास्त्री मंत्री, संरक्षक ओमप्रकाश आर्य मौजूद रहे।

आरके ग्रुप के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल और एमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। बढती सर्दी में गरीबों में सर्दी की बीमारियों का प्रकोप होना स्वाभाविक है।

शिविर में केडी हास्पीटल ने जरुरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोगों की दवा वितरित कर एक अच्छा कार्य किया है। ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे गरीबों को सस्ता एवं सुगमता से इलाज सुलभ होता रहे। शिविर का उद्घाटन करने के बाद अमर सिंह पौनिया ने कहा कि आरके ग्रुप के केडी हास्पीटल ने गरीबों के निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर एक अच्छा कार्य किया है। इसका समाज के हर तबके के गरीब ने इलाज कराकर उठाया है। उन्होंने इसके लिए आरके ग्रुप का आभार जताया।

शिविर में बारे में बताया कि सर्जन डा. वरुण सिसौदिया, गायनोलाॅजिस्ट डा.स्मिता गोयल, डा. गगन सिसौदिया, बाल रोग विशेषज्ञ डा. जीतेंद्र, डा. अमर चंद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गोविंद राम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मल्हार व्यास और डा. मनु सिंह ने मरीजों का परीक्षण किया। चिकित्सकों के साथ सहायक के रुप में नवल कुमार, नरेश कुमार, पदमा चैधरी, ब्रजेश कुमार, उमेश गोला, अमित गोस्वामी, ब्रज गोपाल मौजूद रहे।  इसी तरह के अन्य पैकेजों पर गरीबों का सस्ते में इलाज किया जा रहा है।

KD Hospital में गरीबों के लिए सामान्य डिलीवरी पर पैकेज के रुप में मात्र पांच सौ रुपये और आॅपरेशन वाली डिलीवरी पर कुल आॅपरेशन खर्चा आठ हजार रुपये लिया जा रहा है।

The post KD Hospital के निशुल्क चिकित्सा शिविर में गरीबों का इलाज appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad