स्वच्छता हेतु Nirankari फाउंडेशन के योगदान की दिखायी तस्वीर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 26 December 2017

स्वच्छता हेतु Nirankari फाउंडेशन के योगदान की दिखायी तस्वीर

मथुरा। स्वच्छता हेतु संत Nirankari चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किये गये कार्यों की तस्वीर स्थानीय प्रतिनिधि युवा प्रचारक किशोर “स्वर्ण” ने मथुरा शहर के गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष बखुबी बयां की।

मौका था मथुरा के प्रसिद्ध शहीद भगतसिंह पार्क में हुए “स्वच्छता ऐप लांचिंग समारोह” का, जिसमें मथुरा-वृंदावन नगर निगम के प्रथम महापौर मुकेश आर्यबंधु , नगर आयुक्त डॉ उज्ज्वल कुमार एवं मथुरा जनपद की अधिकांश स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस अवसर पर सं.नि.चे.फा. के प्रतिनिधी किशोर “स्वर्ण” ने जब यह बताया कि “निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी सद्गुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में देश के 263 रेलवे स्टेशन, ताजमहल और लालकिला सहित प्रसिद्ध इमारतों, गंगा और यमुना सहित तमाम नदियों-पार्कों, अस्पतालों की सफाई की जा चुकी हैं” तब उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तालियां बजाकर सराहना की।

युवा प्रचारक किशोर “स्वर्ण” ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के संदेश “गंदगी आंतरिक हो या बाहरी, हानिकारक हैं” , से प्रेरित हो निरंकारी भक्त पिछले 15 वर्षों से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

इस अवसर पर निरंकारी फाउंडेशन की गतिविधियों की फाइल देख, महापौर मुकेश आर्यबन्धु और नगर आयुक्त डा.उज्जवल कुमार ने स्वच्छता हेतु जागरूकता फैलाने के लिए किशोर “स्वर्ण” को शाबाशी दी।

ब्रजभूमि स्वच्छता अभियान और मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के बैनर तले संयोजक आश्विन चौधरी के निर्देशन में आयोजित समारोह में स्वच्छता ऐप लांच किया गया।

इस अवसर पर संत Nirankari चेरिटेबल फाउंडेशन सहित दो कदम संस्था, जय हो, रक्तदाता फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसाइटी , प्रयास , जे सी आई मथुरा कालिंदी , रॉयल क्लब , जायंस ग्रुप ऑफ मथुरा, मिशन पासिबल आदि संस्थाओं के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

The post स्वच्छता हेतु Nirankari फाउंडेशन के योगदान की दिखायी तस्वीर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad