Yogi आदित्यनाथ ने नोएडा आकर तोड़ा अंधविश्वास: पीएम मोदी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 25 December 2017

Yogi आदित्यनाथ ने नोएडा आकर तोड़ा अंधविश्वास: पीएम मोदी

नोएडा। Yogi आदित्यनाथ ने नोएडा आकर तोड़ा अंधविश्वास नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद आज अपने संबोधन में पीएम ने गुड गवर्नेंस का जिक्र करने के साथ ही अटल बिहारी को भारत में मेट्रो का पहला यात्री भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सपना अटल जी ने देखा था और इसलिए भारत का हर गांव पक्की सड़क से जुड़ रहा है। हम इस काम को आगे लेकर जा रहे हैं।

पीएम ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि आज योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रम तोड़ा है कि कोई सीएम नोएडा नहीं आ सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘आज दो भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। उत्तर प्रदेश ने ही मुझे गोद लेकर लालन-पालन और शिक्षा-दीक्षा की है। मैं तो अपने ही राज्य में आया हूं। वाराणसी ने मुझे प्रधानमंत्री के तौर पर आपकी सेवा करने का मौका दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘आज बॉटनिकल गार्डन से मेट्रो में यात्रा करने का सौभाग्य मिला। आज बिना कनेक्टिविटी जिंदगी ठहर जाती है। बिना संपर्क बिखरा-बिखरा सा माहौल हो जाता है। इस व्यवस्था में करोड़ों की लागत लगती है लेकिन यह दूरगामी है, कई साल तक लोग इसमें सफर करेंगे।’

क्रिसमस के दिन नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का तोहफा मिला। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बटन दबाकर पहले फेज के तहत कालकाजी मंदिर तक के लिए इस लाइन की शुरुआत की। पीएम ने इस मेट्रो में ओखला बर्ड सेंचुरी तक सफर भी किया।

पीएम ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि आज योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रम तोड़ा है कि कोई सीएम नोएडा नहीं आ सकता। -एजेंसी

The post Yogi आदित्यनाथ ने नोएडा आकर तोड़ा अंधविश्वास: पीएम मोदी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad