नवजात शिशु में दस्त की शिकायत होना आम बात है, लेकिन दस्त का लम्बे समय तक बना रहना गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. इसीलिए हम यहां आपको प्राथमिक उपचार के तौर पर कुछ ऐसे बच्चे को दस्त रोकने के उपाय बता रहे है जिनके जरिये आप बच्चों के दस्त का इलाज कर सकेंगे. वयस्क व्यक्ति को दस्त हो तो वह एक बार उसे एक सिमा तक सहन कर सकता है लेकिन बच्चे ऐसा नहीं कर सकते, उनका शरीर पहले ही पूरी तरह तैयार नहीं होता और ऊपर से ऐसे में कोई रोग हो जाए तो उनका शरीर और अधिक
The post बच्चों के दस्त के 10 उपाय – आसान घरेलु इलाज appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment