कब्जा मुक्त जमीन पर डीएफओ से मिलकर वृक्षारोपण कराया जाये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 January 2018

कब्जा मुक्त जमीन पर डीएफओ से मिलकर वृक्षारोपण कराया जाये

— कुपोषित बच्चों का टीकाकरण व पोषाहर समय से वितरित किया जाये: डीएम
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने ब्लाॅक भाँवलखेड़ा के ग्राम लधौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुँचकर ग्राम में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए, गाँव की मेन सड़क में गड्ढा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिषाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि जल्द ही सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाये।
जिलाधिकारी को गाँव की कुल चार षिकायतें प्राप्त हुई जिस पर उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि कुल चार षिकायतें मिली हैं। जिसमें दो पूर्व की थीं दो वर्तमान की जिसका निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने जो शिकायतों का निस्तारण किया गया, उसका मौके पर जाकर कब्जा मुक्त मेले की जमीन का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी ने नाप करवा कर उप जिलाधिकारी व प्रधान राकेश को निर्देष दिये कि कब्जा मुक्त जमीन पर डी0एफ0ओ0 से मिलकर वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने प्रधान को निर्देष दिये कि जब पेड़ बड़े हो जाये तो उन्हें नीलाम कर जो धनराषि प्राप्त हो वह ग्राम सभा के हेड में जमा करें साथ ही उन्होंने बोर्ड लगवाने के भी निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नियुक्त टीम की जानकारी करने पर दस में से सात कर्मचारी उपस्थित मिले तथा तीन अनुपस्थित पाये गये। जिस जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि टीम में जिसकी ड्यिूटी लगाई गयी है वही कर्मचारी उपस्थित रहे अन्यथा सीधे कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने गाँव के तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देष दिये कि तालाब नक्षे के अनुसार ही होना चाहिए। मौके पर ही उन्होंने तालाब की नाप कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि यदि तालाब पर किसी का कब्ज है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए तालाब का कब्जा मुक्त कराया जाये। जिलाधिकारी को गाॅव वालों ने बताया कि घर के पीछे तालाब है वहाॅ पर लोग शौच करने के लिए जाते हैं जिससे बहुत ही गन्दगी फैल रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधान व एस0ओ0 को निर्देष दिये कि जो लोग तालाब पर शौच करने जाते हैं उन्हें सचेत कर दें कि खुले में शौच न करें। अन्यथा धारा-108 के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि गाॅव में सभी शौचालय व प्रधानमंत्री आवास तथा राषन कार्ड धारक का सत्यापन आज ही कराया जाये। जिसमें पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाये तथा अपात्र लाभार्थियों का सूची से नाम हटाया जाये। गाॅव वालों ने बताया कि कोटेदार दो लीटर मिट्टी का तेल लेने पर 50 रु0 लेते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि सभी सप्लाई इंन्पेक्टर को सचेत कर दें कि राषन का पैसा मानक के अनुसार ही लिया जाये। अन्यथा सप्लाई इंन्पेक्टर के साथ ही कोटेदार का कोटा भी निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने पूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि कोटेदार ने जिन लोगों को मानक के अनुसार मिट्टी का तेल रु0 22.80 (बाइस रूपये अस्सी पैसे) की जगह पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया है। उन्होंने निर्देष दिये कि अतिरिक्त रु0 वापस कराते हुए कोटे को निरस्त किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देष दिये कि गर्भवती महिला, व धात्री महिला तथा कुपोषित बच्चों का टीकाकरण व पोषाहर समय से वितरित किया जाये। जिलाधिकारी विद्युत विभाग को निर्देष दिये कि गाॅव में आज कैम्प लगाकर गाॅव वालों को फ्री कनेक्षन दें, और ट्रांन्फार्मर भी लगाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने पेंषन आदि की जानकारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो पेंषन के पात्र हैं उनका आॅन लाइन फार्म भरवायें, उनको पेंषन का लाभ दिया जाये। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से जानकारी करने पर पाया कि गाॅव में पुलिस रात में चेक करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई पुलिस से सम्बन्धित शिकायत हो तो तत्काल सूचित करें, पुलिस हमेशा आपके साथ है। उक्त अवसर पर पुसिल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad